MP News: पुष्कर में आज होगी मुख्यमंत्री मोहन यादव बेटे की शाही शादी

By Ramesh Kumar

Updated on:

MP News
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘मोहन यादव‘ (Mohan Yadav) के बेटे की आज शादी हो रही है, उनके बड़े बेटे ‘वैभव यादव’ (Vaibhav Yadav) की शादी राजस्थान के तीर्थराज पुष्कर (Pushkar) के बड़े रिसोर्ट में होगी, आज अन्य वैवाहिक कार्यक्रम भी पुष्कर में ही होगा शादी की पूरी तैयारी हो गई हैं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक नगरी के रूप में विख्यात पुष्कर अब वेस्ट वेडिंग डेस्टिनी के रूप में पहचाना जाता है, यही कारण है कि CM मोहन यादव भी अपने बेटे की शादी पुष्कर में ही कर रहे हैं, मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव कि यहां 2 दिन की शादी समारोह है 23 और 24 फरवरी को यहां सारा कार्यक्रम होगा.(MP News)
CM मोहन यादव ने अपने पुत्र वैभव यादव के लिए मध्य प्रदेश की बहु को ही पसंद किया है, उनकी बहू हरदा जिले की रहने वाली है जिनका नाम ‘शालिनी यादव’ (Shalini Yadav) है, सीएम के बेटे का वैवाहिक आयोजन पूरी तरह से पारिवारिक रहेगा, BJP के कुछ बड़े नेताओं और उज्जैन के पारिवारिक संबंध वाले लोगों का निमंत्रण है मुख्य विवाह समारोह 24 फरवरी को पुष्कर के रिसोर्ट में होगा, शाम को शादी के बाद रिसेप्शन होगा उनके पिता सतीश यादव परिवार के सदस्यों के साथ पुष्कर पहुंच गए हैं और कम मोहन यादव भी शुक्रवार को ही पुष्कर पहुंचे हैं.

Leave a Comment