Indian Administrative Service 2014 बैच के अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ (Lokesh Kumar Jangid) को राज्य शासन ने श्योपुर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया है। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर केंद्र को सौंपी गई हैं.
मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ को श्योपुर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया है। लोकेश जांगिड़ पर्यावरण विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार देर रात आदेश जारी किया.
वहीं, एक अन्य आदेश में 2010 बैच के आईएएस अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा (IAS officer Ganesh Shankar Mishra) की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर केंद्र को सौंपी गई हैं. गणेश शंकर मिश्रा को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में उप निदेशक नियुक्त किया गया है। मिश्रा की रिहाई के बाद रघुराज एमआर के पास मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के प्रबंध निदेशक और ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। इस संबंध में जीएडी ने आदेश भी जारी कर दिए।
https://naitaaqat.in/madhya-pradesh/news/ladli-behna-yojana-update-10th-installment-money-will-not-come-in-the-account-of-these-dear-sisters-know-update/28/02/2024/172119.html