Share this
MP News (Jabalpur): एमपी में दिनों दिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है,आपने चोरी करने का तो बहुत सारा तरीका देखा होगा लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर का यह मामला बहुत अनोखा है, रातों-रात अमीर बनने की ख्वाहिश लेकर एक आरोपी ने यूट्यूब (youtube) से चोरी करने का प्लान देखा और फिर एटीएम मशीन ( ATM machine) से पैसे निकालने पहुंच गया लेकिन उसे इसमें सफलता नहीं मिली और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.(MP News (Jabalpur))
जबलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत चेरीताल इलाके का है। जहां पर एक आरोपी ने पहले यूट्यूब पर एटीएम मशीन से पैसे चोरी करने का प्लान देखा। फिर आरोपी एक लोहे का औजार लेकर एटीएम मशीन में पहुंच गया। आरोपी का एटीएम में चोरी करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि आरोपी ने एटीएम मशीन का सामने वाला ढक्कन खोल लिया लेकिन जैसे ही आरोपी एटीएम के दूसरे हिस्से को खोलने की कोशिश की उतने में ही अलर्ट अलार्म बज गया और समय रहते कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डिंडोरी का है आरोपी
आरोपी डिंडोरी जिले के शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत रहने वाला है। जो जबलपुर में रहकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:Sonbhadra News: मंत्रोचार के साथ बारह जोड़ो ने अग्नि के लिए फेरे सात जन्मों तक साथ निभाने की खाई कसम