MP : भोपाल . राजधानी सहित प्रदेश के 33 जिलों में मानसून दस्तक दे चुका। उत्तरी हिस्से में मानसून की दरकार है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की नमी से सोमवार को बादल छाए रहे।
भोपाल में सुबह 8.30 तक पौने 2 इंच बारिश हुई। नमी से प्रदेश में पारा 35 डिग्री के नीचे रहा। भोपाल में अधिकतम 32.5 और न्यूनतम 23.2 डिग्री रहा। जून में अब तक 187 मिमी बारिश हो चुकी है, कोटा 132.8 मिमी है। आकाशीय बिजली से झाबुआ के बोलासा में किसान की मौत हो गई।
ये भी पढ़े : Best cooking oil : क्योंकि, तेल के बिना आप खाने में स्वाद नहीं ला सकते
ये भी पढ़े : कलेक्टर ने दिए आदेश: महीने की पहली तारीख को खाते में आ जाएगी सैलरी