MP News : PM Shri पर्यटन हवाई सेवा का नया शेड्यूल जारी

By News Desk

Published on:

MP News : PM Shri पर्यटन हवाई सेवा का नया शेड्यूल जारी
ADS

MP News : राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी में सुधार के उद्देश्य से अगस्त से शुरू की गई पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बढ़ती यात्री मांग को देखते हुए खजुराहो को भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से जोड़ा गया है।

Love Affair : भाई-बहन ने जताई शादी की इच्छा, उसके बाद पी ली कीटनाशक

उज्जैन के लिए नई उड़ान सेवा भी शुरू की जा रही है। नए शेड्यूल के मुताबिक रविवार को भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी। इस सुविधा से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को उज्जन के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। खजुराहो को क्षेत्रीय हवाई सेवाओं से जोड़ने के लिए बुधवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ानें संचालित की जाएंगी।

MP News : पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा का शेड्यूल

  • सोमवार-भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-इंदौर-भोपाल
  • मंगलवार- भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली-रीवा-भोपाल
  • बुधवार- भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरौली-खजुराहो-भोपाल
  • गुरुवार- भोपाल-ग्वालियर-खजुराहो-रीवा-खजुराहो-भोपाल
  • शनिवार- भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरौली-रीवा-खजुराहो-भोपाल
  • रविवार- भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल

Leave a Comment