MP News : करोड़ों रुपये के घोटाले में 18 से ज्यादा जगहों पर ED छापामारी

By News Desk

Published on:

MP News : करोड़ों रुपये के घोटाले में 18 से ज्यादा जगहों पर ED छापामारी

MP News : इंदौर नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले में अब ईडी की एंट्री हो गई है। ईडी इंदौर में 18 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है। नगर निगम में हुए करोड़ों रुपये के फर्जी बिल और ड्रेनेज घोटाले पर आज प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई करती नजर आ रही है। आज ऑडिट और अकाउंट विभाग के कर्मचारियों के अलावा नगर निगम के ठेकेदारों के 18 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई का खुलासा हुआ है।

Suzuki Bike Offers : सुजुकी की इन दो बाइकों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

नगर निगम के ठेकेदारों के अलावा अकाउंट और ऑडिट विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी छापेमारी की गई। ईडी ने सुखदेव नगर में हरीश श्रीवास्तव, माणिकबाग में प्रो. एहतेशाम खान, अशोका कॉलोनी के सकीना अपार्टमेंट में जाहिद खान, मदीना नगर में मोहम्मद साजिद, मोहम्मद सिद्दीकी व मोहम्मद जाकिर, आशीष नगर में राहुल वडेरा, रेणु वडेरा, महालक्ष्मी नगर अनिल गर्ग, अम्बिकापुरी में राजकुमार पन्नालाल साल्वी, सुखलिया में उदयसिंह भदोरिया व अन्य पर ईडी के अधिकारियो और कर्मचारियों ने छापेमार कार्रवाई की है।

MP News : नगर निगम 100 करोड़ रुपये से ज्यादा घोटाला

इस ऑपरेशन को लेकर ईडी की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। ईडी ने इन आरोपियों के घर से फर्जी बिल घोटाले और ड्रेनेज घोटाले से जुड़े कई अहम और महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक खाते और लेनदेन की जानकारी जब्त की है। अधिकारियों ने पूरे घर की गहनता से तलाशी ली और मामले से जुड़ी फाइलें और दस्तावेज लेकर चले गए। निगम के घोटालों में ड्रेनेज बिल घोटाले की रकम 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही हैv ऐसे में 50 से ज्यादा ठेकेदारों ने बिना काम किए फर्जी बिल जारी कर नगर निगम को नुकसान पहुंचाया है।

Leave a Comment