डीजल और पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ सुधार
MP News: मध्य प्रदेश में diesel and petrol की किमतो में सुधार नही होने के कारण Madhya Pradesh में डीजल की औसत कीमत 92.74 rupees per liter बिक रहा है. वाही बात करे petrol की तो Madhya Pradesh में पेट्रोल की औसत कीमत 107.40 rupees per liter बिक रहा है. कल और परसों 04-01-2025 को भी डीज़ल और पिट्रोल की कीमत इतनी ही थी. यानी कल और परसों से लेकर अब तक मध्य प्रदेश में डीज़ल और पिट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
मध्य प्रदेश राज्य में डीजल और पेट्रोल(diesel and petrol) की कीमतों में कोई सुधार नहीं हो रहा है जिसके वजह से डीजल और पेट्रोल अपने गाड़ी में डलवाने में असमर्थ है जिसकी वजह से वह अपना सफर तय नहीं कर पा रहा है मध्य प्रदेश सरकार को इस पर विचार करना चाहिए ताकि डीजल और पेट्रोल को सस्ता किया जा सके और एक आम नागरिक भी अपना सफर पूरा कर सके, डीजल और पिट्रोल की कीमतों में सरकार का टैक्स शामिल होता है डीजल और पेट्रोल सस्ता होने की वजह से हमारे राज्य के गरीब नागरिक भी अपना सफर तय कर सकेंगे