MP News : तेज बहाव में तीन बहे, दो सुरक्षित और तीसरे की रेस्क्यू जारी

By News Desk

Published on:

MP News : तेज बहाव में तीन बहे, दो सुरक्षित और तीसरे की रेस्क्यू जारी

MP News : मध्य प्रदेश मैहर जिले के डूडी गांव के पास नदी पार करते समय तीन लोग तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो लोगों को तो बचा लिया गया। लेकिन एक तेज बहाव में बह गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार डूडी गांव निवासी तीन लोग बीती रात घर जाते समय नदी पार कर रहे थे। तभी सुरेश सिंह का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गये। उसके साथ राममिलन और प्रेमलाल कुशवाह भी बह गये। राममिलन और प्रेमलाल तो बच गए लेकिन सुरेश तेज धारा में बह गया।

MP News : रेस्क्यू में लगी एसडीआरएफ की टीम

पुलिस और ग्रामीणों ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान बंद कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और अमदरा थाने की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन दोपहर तक उसका पता नहीं चला।

Hero MotoCorp ने नए फीचर्स के साथ नई बाइक लॉन्च कर मचाई हलचल

Leave a Comment