MP News Transfer : ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन संविदा कर्मचारी ,5 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन…

By Awanish Tiwari

Published on:

MP News Transfer
ADS

भोपाल। मिशन निदेशक एनएचएम प्रियंका दास ने बताया कि प्रशासनिक कार्य में सुविधा के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण की व्यवस्था की गई है। आवेदन 27 फरवरी सुबह 11 बजे से 5 मार्च शाम 5 बजे तक विभागीय वेबसाइट hrmis.nhmmp.gov.in पर ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। स्थानांतरण के इच्छुक संविदा कर्मचारी इस अवधि में अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।MP News Transfer

दास ने कहा कि एक वर्ष पूर्व संविदा पर नियुक्त एवं स्थानांतरित किये गये संविदा कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उक्त अवधि के दौरान प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों पर ही स्थानांतरण हेतु विचार किया जायेगा। ऑफ़लाइन आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.MP News Transfer

 

https://naitaaqat.in/madhya-pradesh/news/ladli-behna-yojana-update-10th-installment-money-will-not-come-in-the-account-of-these-dear-sisters-know-update/28/02/2024/172119.html

Leave a Comment