MP News: जंगली हाथी खाने के लिए गांवों में मचा रहे तोड़फोड़

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News

MP News: पिछले पांच सालों में हाथियों का एक बड़ा झुंड छत्तीसगढ़ से म. प्र. की ओर पलायन कर चुका है | राज्य में जंगली हाथियों की मौजूदगी तेजी से बढ़ रही है. उन्हें राज्य की वन संपदा और जंगलों से घिरे गांव ज्यादा पसंद आ रहे हैं | जंगली हाथी खाने की खोज में गांवों तक पहुंचकर समस्याएं भी पैदा कर रहे हैं। जंगली हाथियों का झुंड छत्तीसगढ़ से शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी, उमरिया होते हुए बांधवगढ़, कान्हा नेशनल पार्क और संजय गांधी टाइगर रिजर्व तक पहुंच रहा है। इनके बदलते व्यवहार ने वन्यजीव विशेषज्ञों को भी चिंतित कर दिया है-

जंगली हाथी की समस्या यह है कि इनके बदलते व्यवहार से न सिर्फ इन इलाकों में रहने वाले लोग बल्कि वन्यजीव विशेषज्ञ भी चिंतित हैं। इसी वजह से वेटरनरी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ के विशेषज्ञों ने अब इस पर शोध शुरू कर दिया है। यहां के विशेषज्ञों की टीम नेशनल पार्क और इसके आसपास के गांवों का दौरा कर जंगली हाथियों के व्यवहार, उनके आचरण और आचरण का अवलोकन कर रही है. उनके प्रारंभिक सर्वेक्षण से पता चला कि हाथी राज्य के वन संसाधनों को खा रहे हैं। ये यहां मौजूद पौधों, फलों और अनाजों के कारण वे विशेष रूप से वनवासियों द्वारा उगाई गई फसलों के भी शौकीन हैं। इस वजह से अब तक हुई तोड़फोड़ के कारण हाथियों के गांव में घुसने और घरों में रखी फसल खाने की घटनाएं हो चुकी हैं |

ये भी पढ़े :MP News: कभी सर्द तो कभी गर्म ऐसा है मौसम का हाल

Leave a Comment