Mughal History: कौन था वह गुलाम जिसे दिल दे बैठा था मुगल का यह बादशाह

By Ramesh Kumar

Published on:

Mughal History

Mughal History: अलाउद्दीन खिलजी (Alauddin Khilji) 1296 में अक्टूबर के महीने में दिल्ली का सुल्तान बना सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने 20 साल के शासन में बड़ी लड़ाइयां लड़ी और जीती भी इन लड़ाइयां के जितने में अलादीन खिलजी का खास गुलाम मलिक काफूर (Malik Kafur) ने अहम भूमिका निभाई थी. काफूर मलिक को खिलजी ने गुजरात के बाजार से गुलाम के तौर पर खरीदा था.

यह भी पढ़े:Mughal History: बिना छुए और बिना देखे हरम में औरतों का इलाज ऐसे करते थे हकीम

काफूर मलिक हमेशा अलादीन खिलजी के साथ ही रहता था काफूर मलिक अलाउद्दीन खिलजी का खास गुलाम बन गया था. फिर काफिर मलिक सेनापति भी बन गया सिर्फ काफूर मलिक ही था जिसे खिलजी के हरम में जाने की इजाजत थी कहा यह भी जाता है कि मलिक काफूर किन्नर था और उस खिलजी के संबंध भी थे फिर वक्त ऐसा बदला की दिल्ली का सुल्तान बनने के लिए मलिक काफूर ने खिलजी की हत्या भी कर दी 6 जनवरी 1316 में खिलजी की हत्या के बाद खुद दिल्ली का शासन का मलिक काफूर संभालने लगा.

यह भी पढ़े:Mughal History: मुगल सल्तनत की सबसे महंगी शादी,8 दिनों तक चली थी शादी

Leave a Comment