Share this
Jabalpur NEWS, (ईएमएस)। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Temple Pran Pratistha) का अनुष्ठान हो रहा है. इस मौके पर अयोध्या के साथ ही देश और दुनिया में उत्सव का माहौल है. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के दिन बच्चों को जन्म देने वाली महिलाएं खुद को और अपने बच्चों को सौभाग्यशाली मान रही है. कई महिलाओं की चाहत थी कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन उनके घर में संतान जन्म ले. वही, कई घरों में आज बच्चों की किलकारी गूंजी है. किसी के घर सिया जन्मीं किसी के घर राम। प्राण प्रतिष्ठा के दिन जन्में बच्चों के नाम भी रामायण के अनुसर रखे जा रहे हैं।
आज जब पूरा जबलपुर राममयी था, तो आज बच्चों के नाम भी रामायण के अनुसार रखे गये। किसी ने राम, किसी ने लक्ष्मण किसी लव कुश नाम रखा। बच्चियों के जन्म पर उनके नाम सिया जानकी रखे जा रहे हैं। जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया, एल्गिन एवं मेडिकल में सोमवार देर शाम तक करीब १७ महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया। डॉक्टर ने बताया कई महिलाएं ऐसी थी जिनकी डिलीवरी २१ या २३ के आसपास होनी थी वह महिलाएं भी २२ जनवरी के दिन डिलीवरी करने की गुजारिश कर रही थी. हालांकि इस संबंध में अस्पताल द्वारा महिलाओं को किसी प्रकार का आश्वासन देना संभव नहीं था.
बुआ बनी प्रीति ने बताया कि, आज उनके घर में भतीजे का जन्म हुआ है. पूरे परिवार ने तय कर लिया है कि इसका नाम राम रखा जाएगा. हम खुद को बहुत सौभाग्यशाली मान रहे हैं कि आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हमारे घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है. नरेंद्री ने बताया कि, आज हमारे घर में पोते ने जन्म लिया है. आज भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का दिन है. इससे बड़ा दिन आज हमारे लिए कोई और नहीं हो सकता है. घर में खुशियां मनाई जा रही हैं हम अपने पोते का नाम श्रीराम रखेंगे. सुलेखा ने जिला महिला अस्पताल में आज बेटे को जन्म दिया है. उसका कहना है कि, आज मैं बहुत खुश हूं आज पवित्र दिन हमारे घर में नया मेहमान आया है. हमने अपने बेटे का नाम लवकुश रखा है. हमने पहले से ही तय कर लिया था कि घर में अगर बेटा होगा तो उसका नाम लवकुश रहे रखेंगे और अगर बेटी होगी तो उसका नाम सीता रखेंगे.
अयोध्या में हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, अमेरिका से लेकर मॉरिशस तक रामभक्ति में डूबे…