Bjp First List में नरेंद्र सिंह तोमर का धमक , ग्वालियर चंबल क्षेत्र में खास लोगों को मिला टिकट

Share this

पार्टी ने मध्य प्रदेश (mp) की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. bjp की इस सूची में ग्वालियर चंबल क्षेत्र (Gwalior Chambal region) में एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का दबदबा देखने को मिला है.

 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी की इस सूची में ग्वालियर चंबल क्षेत्र में एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का दबदबा देखने को मिला है. दरअसल, मुरैना, ग्वालियर और भिंड-दतिया में बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, वे नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी और समर्थक माने जाते हैं.

तोमर के करीबियों को मौका मिल गया

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री से विधानसभा अध्यक्ष बने नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर यह चर्चा थी कि पार्टी में वर्चस्व के साथ उनका कद भी घट गया है. लेकिन लोकसभा टिकटों की पहली सूची में नामों का ऐलान कुछ और ही इशारा कर रहा है. दरअसल, ग्वालियर से भरत सिंह कुशवाह, भिंड-दतिया से संध्या राय और मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर को एक बार फिर टिकट दिया गया है। ये तीनों विधानसभा अध्यक्ष के करीबी माने जाते हैं. आइए जानते हैं तीनों नेताओं के बारे में…

ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह

भरत सिंह कुशवाह का यह पहला लोकसभा चुनाव है. इससे पहले वह दो बार बीजेपी से ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. वह सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं. अपने तीसरे विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के साहब सिंह गुर्जर से लगभग 3 हजार वोटों से हार गये।

मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर

मुरैना लोकसभा सीट से बीजेपी ने नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी शिवमंगल सिंह तोमर को टिकट दिया है. शिवमंगल बीजेपी के पूर्व जिला महासचिव, उपाध्यक्ष और 2 बार विधायक रह चुके हैं.

भिंड-दतिया से संध्या राय

संध्या राय लंबे समय से राजनीति से जुड़ी हुई हैं। वह दिमनी से विधायक भी रह चुकी हैं। बताया जाता है कि वह लंबे समय से तोमर से जुड़ी हुई थीं। वह 2000-2005 तक मंडी अध्यक्ष रहीं। 2009-2012 तक महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली। 2015-16 में भाजपा की प्रदेश मंत्री, 2017-18 में राज्य महिला आयोग की सदस्य। इसके अलावा वह 2019 से अब तक बीजेपी से भिंड-दतिया से सांसद भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़े : BJP Candidate List 2024 : आसनसोल से नहीं लड़ेंगे चुनाव पवन सिंह बोले , बीजेपी ने दिया टिकट

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment