Narmada Flood : नर्मदा स्नान करते समय पहले बेटा, फिर मां और बहन डूबी

By News Desk

Published on:

Narmada Flood : नर्मदा स्नान करते समय पहले बेटा, फिर मां और बहन डूबी
Click Now

Narmada Flood : एक परिवार इंदौर से महेश्वर पैदल जा रहा था, तभी नर्मदा में नहाने के लिए उतरे तो बेटा, बेटी और मां तीनों डूब गये। जहां से मां-बेटी के शव मिल गए और बेटे की तलाश जारी है। खरगोन में महेश्वर के पेशवा घाट पर बेटे के नहाते समय डूब जाने के बाद मां और बेटी ने नर्मदा में छलांग लगा दी। मां, बेटी और 18 साल के बेटे की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने तलाश कर मां-बेटी के शव बरामद कर लिए।

Narmada Flood : मां और बहन का शव बरामद

नर्मदा में डूबने वाला विक्रम (18) पिता करण सिंह और उसकी मां उर्मिला ( 44) पति करण सिंह राजपूत निवासी अरविन्दो हॉस्पिटल के पास इंदौर और बहन मोहिनी (25) पति संजय दास निवासी भवानीनगर के हैं। मां और बहन के शव को खोजबीन कर बाहर निकाला गया।

Citroen Basalt का टीज़र आउट, जानिए कीमत और फीचर्स

एसडीएम अनिल जैन ने बताया कि राजपूत परिवार इंदौर से महेश्वर घूमने आया था। यहां वह पेशवा घाट पर स्नान करने पहुंचे। यह घाट स्नान के लिए प्रतिबंधित है। यहां नहाते समय एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई और एक युवक की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment