new mahindra bolero: धुंएदार फीचर्स के साथ थार जैसा लुक महिंद्रा बोलेरो 9-सीटर कार लॉन्च हुई

By Awanish Tiwari

Published on:

New Mahindra Bolero
Click Now

new mahindra bolero: थार लुक जैसे धुंएदार फीचर्स वाली महिंद्रा बोलेरो 9-सीटर कार लॉन्च की गई, इन दिनों ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ने इस साल के लिए नए वर्जन को जबरदस्त तरीके से अपडेट किया है। फीचर्स में महिंद्रा बोलेरो को पेश किया है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में। ..

new mahindra bolero के दमदार फीचर्स

महिंद्रा बोलेरो की 9-सीटर कार के जबरदस्त फीचर्स की बात करें तो इसमें इंटीरियर और डैशबोर्ड आपको काफी अलग देखने को मिलेगा। साथ ही ये कारें एलईडी लाइट्स और स्टाइलिश हेडफोन के साथ भी नजर आएंगी। जिसका एक्सटीरियर डिजाइन भी काफी शानदार होगा।

new mahindra bolero का दमदार इंजन

महिंद्रा बोलेरो की 9-सीटर कार के दमदार इंजन की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस कार को शानदार 1.99 सीसी डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश किया है। साथ ही इस बोलेरो में आपको पेट्रोल वेरिएंट भी देखने को मिलेगा।

new mahindra bolero  कीमत

अगर हम महिंद्रा बोलेरो के 9-सीटर की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक कार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। रिपोर्टर के मुताबिक कार की संभावित कीमत 5 लाख रुपये तक जा सकती है.

बाघिन टी-28 का जंगल में अपनी टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने का वीडियो वायरल

Leave a Comment