Lava Storm Lite 5G, Storm Play 5G Launched: लावा ने भारत में अपने दो लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन्स को 10000 रुपये से कम में लॉन्च कर दिया है। जानें कीमत व फीचर्स…
Lava Storm Lite 5G, Storm Play 5G Launched: लावा ने वादे के मुताबिक, भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन्स Storm Lite 5G और Storm Play 5G लॉन्च कर दिए हैं। लावा स्टॉर्म लाइट 5जी और लावा स्टॉर्म प्ले 5जी कंपनी के नए फोन्स हैं। Storm Lite मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर के साथ आने वाले सबसे पहले फोन्स में से एक है। हैंडसेट में 4GB रैम व 50MP प्राइमरी रियर सेंसर मिलते हैं। लावा के इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…
Lava Storm Lite 5G, Storm Play 5G specifications
लावा स्टॉर्म लाइट 5जी और स्टॉर्म प्ले 5जी स्मार्टफोन में 6.75 इंच (1612 × 720 पिक्सल) एचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्टॉर्म लाइट स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 6nm प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 मौजूद है। Storm Lite में 4GB रैम के साथ 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
वहीं स्टॉर्म प्ले स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 6nm प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए IMG BXM-8-256 मौजूद है। वहीं Storm Play में 6GB रैम दी गई है। फोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
लावा स्टॉर्म लाइट 5जी और लावा स्टॉर्म प्ले 5जी स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 15 के साथ आते हैं और डुअल सिम सपोर्ट करते हैं। दोनों हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। स्टॉर्म प्ले में 18W चार्जिंग जबकि स्टॉर्म लाइट में 15W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Lava Storm Lite 5G, Storm Play 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर मिलता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक और स्पीकर मिलता है। फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP64) रेटिंग के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए लावा के इन स्मार्टफोन्स में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Lava Storm Lite 5G, Storm Play 5G Price
लावा स्टॉर्म लाइट 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। फोन को एस्ट्रल ब्लू और कॉस्मिक टाइटेनियम कलर्स में लिया जा सकता है। हैंडसेट ऐमजॉन इंडिया पर 24 जून से दोपहर 12 बजे खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Lava Storm Play 5G के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है जो एक लिमिटेड-पीरियड प्राइस है। इस फोन की सेल ऐमजॉन इंडिया पर 19 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।