Share this
PM Modi: झारखंड के दुमका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांग्रेस, राजद और जेएमएम पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि झारखंड ही वह राज्य है जहां सबसे पहले लव जिहाद आया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समाज की सच्चाई सामने नहीं आने दी. इसके साथ ही पीएम ने यहां घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज इन घुसपैठियों के कारण आदिवासी लड़कियों की सुरक्षा, उनका जीवन खतरे में है–PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झारखंड में आदिवासी लड़कियों के साथ जो हो रहा है, उसका जिम्मेदार कौन है? पीएम ने जेएमएम पर भी हमला बोला और आदिवासियों पर अत्याचार करने वालों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि घुसपैठ आज झारखंड की सबसे बड़ी समस्या बन गयी है. संथाल परगना नक्सलवाद और घुसपैठ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. घुसपैठियों के कारण यहां आदिवासियों की संख्या कम होती जा रही है।
‘4 जून के बाद भ्रष्टाचार पर कार्रवाई और तेज’
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचार पर कार्रवाई और तेज होगी. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि छापेमारी में पकड़ा जा रहा पैसा शराब घोटाले, टेंडर घोटाले और खनन घोटाले से आ रहा है |
“धर्म के आधार पर आरक्षण संभव नहीं”
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देते हैं. जब मैं कहता हूं कि एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण नहीं लूटा जाएगा तो उनको दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता चाहे कुछ भी कर लें… हम दलित, आदिवासी और पिछड़े आरक्षण को कम करने की उनकी साजिश को सफल नहीं होने देंगे |
ये भी पढ़े :PM Modi: केदारनाथ के बाद अब कन्याकुमारी…वह चट्टान जहां पीएम मोदी कर सकते हैं ध्यान!