PM Modi के द्वारा वर्चुअली 16961 करोड़ की परियोजनाओं का किया गया लोकापर्ण एवं शिलान्यास

By Awanish Tiwari

Published on:

PM Modi

जिले के दो कोयला खदानो के परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने किया लोकापर्ण

सिंगरौली – विकशित भारत विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मध्यप्रदेश में वर्चुअल माध्यम से 16961 करोड़ के विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। प्रधामंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में सायबर तहसील एवं बिक्रमादित्य वैदिक घड़ी का उद्घाटन किया गया। विदित हो कि लाल परेड मैदान भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व्हीसी के माध्यम से उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा आज मध्यप्रदेश को 16961 करोड़ से निर्मित होने वाले विकास कार्यो की सौगात दी गई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा प्रधानमंत्री जी स्वागत करते हुये मध्यप्रदेश को दी जाने वाली सौगात के लिए आभार जताया।PM Modi

सिंगरौली जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। वही जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन रामलीला मैदान बैढ़न में राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा रावेन्द सिंह के मुख्य अतिथि में एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थित एवं सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के लगभग 10380 आम नागरिको के उपस्थित में किया गया।

https://naitaaqat.in/singrauli-news/news/singrauli-hindi-news-chhattisgarh-chief-minister-vishnu-dev-sai-will-come-to-singrauli-today/29/02/2024/172295.html

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा वर्चुल माध्यम से सिंगरौली जिले के विभिन्न विकास कार्यो लागत 69.65 करोड का वर्चुअल लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री जी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र चितरंगी के 339 विकास कार्य लागत 23.4 करोड़ विधानसभा क्षेत्र देवसर के 13 विकास कार्यो लागत 23.58 करोड़ तथा विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली 77 विकास कार्य लागत 22.67 करोड़ का वर्चुअली लोकापर्ण एवं शिला न्यास किया गया। आम जन की सुगमता हेतु प्रधानमंत्री जी द्वारा डीएव्ही विद्यालय सूर्य .विहार मझौली से कोहरिया होकर पी.एचसी तियरा तक मार्ग निर्माण लागत 7.5 करोड़ का शिलान्यास किया गया। वही तियारा में स्टेडियम निर्माण लागत 1 करोड़ 60 का भी शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा विधानसभा क्षेत्र चितरंगी गीर से बड़नई मार्ग में पुलिया निर्माण लागत 50 लाख, बैरिहवा धौरहवा पहुच मार्ग, बिजुल नदी में पुलिया, राजेश्वरी पेट्रोल पम्प से गड़वा रोड में सोलर लाईट, पिडरिया में गोतांन नदी में पुलिया निर्माण कार्य का प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुल शिलान्यास किया गया।PM Modi

प्रधानमंत्री जी द्वारा देवसर विधानसभा क्षेत्र में बेटहाडांड मे सामुदायिक भवन निर्माण, ओड़गड़ी में पंचायत भवन निर्माण, एन.एच 39 से बहेराडांड होकर मुण्डन चौराहे तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा सिंगरौली जिले के दो कोयला खदानो के परियोजनाओं का लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर लाल शाह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष संदीप चौबे, पार्षद सीमा जयसवाल, संतोष शाह, श्यामा शर्मा, अनारकली, राम नरेश शाह, कमलेश बर्मा, ज्ञानमती, रीता बंसल सहित मधु झ, पूनम गुप्ता, रीता सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा, एसडीएम सृजन बर्मा, नगर निगम के उपायुक्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त राजस्व आरपी बैस, सम्पत्ति कर अधिकारी अजय सिंह, लोकसेवा प्रबंधक रमेश पटेल, कार्यपालन यंत्री विद्युत अजीत सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, सहित जिलाधिकारी आम जन उपस्थित रहे।PM Modi

 

https://naitaaqat.in/government-scheme/news/pm-surya-ghar-yojana-modi-cabinet-approved-free-electricity-scheme-75021-crore-will-be-spent/29/02/2024/172280.html

Leave a Comment