PM Modi: स्टार्टअप अब एक कल्चर बन चुका,12 लाख युवा इससे जुड़े

By Ramesh Kumar

Published on:

PM Modi

PM Modi: दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ में पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप अब एक संस्कृति बन गया है. इस समय देश में सवा लाख से ज्यादा स्टार्टअप हैं, इतना ही नहीं 12 लाख युवा स्टार्टअप से जुड़े हैं। उन्होंने विरोधियों पर हल्का तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति में भी शुरुआत करते हैं | कुछ लोगों को बार-बार लॉन्च करना पड़ता है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत की स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व आज देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं-PM Modi

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर भारत आज वैश्विक स्टार्टअप जगत के लिए एक नई आशा, एक नई ताकत बनकर उभरा है तो इसके पीछे एक सोच और दृष्टिकोण है। स्टार्टअप इंडिया अभियान के तहत देश ने इनोवेटिव विचारों को एक मंच दिया है, उन्हें फंडिंग के स्रोतों से जोड़ा है। हमने शिक्षण संस्थानों में इनक्यूबेटर स्थापित करने का अभियान भी शुरू किया और नर्सरी के रूप में हमने ‘अटल टिंकरिंग लैब’ शुरू की…!

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज कृषि, कपड़ा, चिकित्सा, परिवहन, अंतरिक्ष और यहां तक ​​कि योग और आयुर्वेद में भी स्टार्टअप शुरू हो गए हैं। भारतीय स्टार्टअप अंतरिक्ष के 50 से अधिक क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे स्टार्टअप पहले से ही अंतरिक्ष शटल लॉन्च कर रहे हैं। भारत के युवाओं की ताकत आज पूरी दुनिया देख रही है।

ये भी पढ़े :Ramzan: रमज़ान में एनर्जी बरकरार रखने के लिए आप भी अपने घर बनाए “मोहब्बत का शरबत”

Leave a Comment