- भड़की आग में कच्चा- पक्का सब स्वाहा
- कोई कहता टाल तो कोई बता रहा टायर गोदाम
- चर्चा ऐसी की तारपीन बनाने के भी चलता था अवैध काम
- तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र में बदखर के पास एक गोदाम में गुरुवार की दोपहर आग भड़क गई। खबर पाते ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास करते हुए पुलिस प्रसाशन को सूचित किया। मौके पर अधिकारी पहुंचे तो देखा की सैकड़ों लोगों का मजमा लगा है। कोई कह रहा था टाल है तो किसी ने टायर गोदाम बताया। भीड़ के बीच एक बात यह भी आई कि यहां तारपीन बनाने का अवैध काम चल रहा था। जायसवाल टाल के नाम से संचालित इस फर्म की देखभाल हिमांशु जायसवाल और रोहित करते थे। दोपहर करीब 4 बजे लगी आग पर शाम 7 बजे काबू पाया जा सका। इस दौरान एसडीएम राहुल सिलाडिया, तहसीलदार सौरभ मिश्रा, पटवारी अनूप पांडेय, टीआई कोलगवां सुदीप सोनी घटना स्थल पर मौजूद रहे।
जलते वाहन को बचाया
टाल में आग भड़कने के बाद वहां रखा पूरा सामान जल गया। यहां खड़ा एक पिकअप वाहन भी आग की जद में आ गया था, जिसे आधा जलने के बाद किसी तरह बचा लिया गया। पता चला है की इसी परिसर में यहां काम करने वाले कुछ मजदूर भी रहते थे, जो सुरक्षित हैं।
नाम एक, काम कई
घटना स्थल पर चर्चा रही कि एक फर्म में कई काम हुआ करते थे। आग लगने की असल वजह तो सामने नहीं आई, लेकिन भीड़ के बीच से यह जरूर पता चला कि यहां ऑइल, केमिकल, डीजल और टायर का स्टॉक भी था। एक दिन पहले ही किसी केमिकल के ड्रम उतारे गए थे।
कमरे की होगी जांच
टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि आग लगने से लगभग सबकुछ जल गया है। एक कमरा बंद है, जिसमें रखे सामान की जांच पर पता चल सकेगा कि यहां काम क्या क्या हो रहे थे। संचालित होने वाले काम कि विधिवत अनुमति ली गई थी या नहीं। सुरक्षा के इंतजाम क्या किए थे? कनक वाटिका के पीछे बने इस परिसर में बड़े पैमाने पर कारोबार होता था।