Rewa News: जिले में 6962 टन यूरिया तथा 2977 टन डीएपी है उपलब्ध

By Awanish Tiwari

Published on:

जिले में 6962 टन यूरिया तथा 2977 टन डीएपी है उपलब्ध

Rewa News:  रीवा में किसानों के लिए खाद(Fertilizer) की समुचित व्यवस्था की गयी है. Rewa district में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 10 जनवरी की स्थिति में 6962.45 ton urea तथा 2977 टन DAP खाद उपलब्ध है. इसके साथ-साथ जिले में 2699 टन एनपीके, 139 टन एमओपी तथा 3603 टन सिंगल सुपर फास्फेट भी उपलब्ध है. इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि जिले के किसानों को खाद की नियमित आपूर्ति जारी है.

उप संचालक ने बताया कि अब तक किसानों को 7857.31 टन यूरिया तथा 2410 टन DAP का वितरण किया जा चुका है. इसी तरह किसानों को 9823 टन NPK, 60.35 टन पोटाश खाद तथा 3358 single super फास्फेट खाद का वितरण किया जा चुका है. सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है. जिस केन्द्र में More numbers में किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं वहां officials की निगरानी में टोकन देकर खाद का वितरण किया जा रहा है. वर्तमान में मार्कफेड, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं के पास खाद उपलब्ध है. जिले में 7 डबल लाक केन्द्रों में 15 पीओएस मशीन से खाद का वितरण किया जा रहा है. इसी तरह 148 co-operative societies तथा निजी विक्रेताओं के माध्यम से भी खाद वितरित की जा रही है. वर्षा के कारण यूरिया खाद की मांग बढ़ी है. इसकी रैक नियमित interval से जिले को प्राप्त हो रही हैं.

Leave a Comment