प्रेमिका को आइफोन दिलाने नाबालिग ने घर में की चोरी
Rewa News: रीवा में प्रेमिका को खुश करने के लिए एक नाबालिग ने अपने ही परिचित के घर पर चोरी(Theft) की। लाखों के जेवर पर हाथ साफ किया और फिर उसे 2.25 लाख में बेचकर प्रेमिका को आइफोन(iPhone) और सोने की चेन गिफ्ट(gold chain gift) की। रीवा में बीते दिनों हुई चोरी में पकड़े गए आरोपी ने वारदात का खुलासा किया।
गोपाल नगर इलाके में दो माह(two months) पहले सुरेशचंद्र तिवारी के सूने घर में चोरी हुई थी। घर में मिली फिंगर प्रिंट से पुलिस चोरी(police theft) में नाबालिग तक पहुंची। पुलिस के अनुसार आरोपी ने वारदात अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए की। घर से चोरी किए गहने उसने ज्वेलर्स अनुज सोनी को बेचे और इस राशि से उसने दो आइफोन व सोने की चैन खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी के अलावा चोरी के जेवर खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है।