Rewa news: समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए पंजीयन आज से शुरू

By Awanish Tiwari

Published on:

किसानों से 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगा गेंहू का उपार्जन

Rewa news:  रीवा, 19 जनवरी, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए शासन(Government) द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है. शासन द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य 2425Rupees प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. समर्थन मूल्य(Value) पर गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 20 जनवरी से 31 मार्च(march) तक होगा. किसान एमपी(Kisan MP) किसान(MP farmer) एप, ई-उपार्जन पोर्टल(e-procurement portal) तथा ई-उपार्जन मोबाइल(Mobile) एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं. इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक सीबीएस जादौन ने बताया कि रीवा जिले में गेंहू उपार्जन के लिए 85 खरीदी केन्द्र प्रस्तावित किए जा रहे हैं. किसान इन खरीदी केन्द्रों में गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं. सभी किसान निर्धारित खरीदी केन्द्रों में अपना आनलाइन पंजीयन(online registration) अवश्य करायें. पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जायेगी. स्वयं के मोबाइल, कम्प्यूटर, खरीदी केन्द्र तथा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र में पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है. किसान 50 रुपए(rupees) का शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर(Common Service Center), लोक सेवा केन्द्र तथा साइबर कैफे में पंजीयन करा सकते हैं. जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि पंजीयन के समय किसान आधार संख्या से लिंक बैंक खाते दर्ज करें जिससे ऑनलाइन भुगतान(online payment) किया जा सके. पंजीयन कराने के लिए किसान को बोये गये खेत के खसरा नंबर(measles number) की ऋण पुस्तिका, आधार से लिंक बैंक खाते की जानकारी देकर अपना पंजीयन करा सकते हैं. बटाईदार एवं सिकमी किसानों के लिए भी ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गयी है. केवल पंजीकृत किसानों को ही गेंहू उपार्जन का लाभ दिया जायेगा.

Leave a Comment