Sariya cement price: सिंगरौली जिले में सरिया सीमेंट के रेट में आई गिरावट

By Awanish Tiwari

Published on:

Sariya cement price today: सिंगरौली जिले में सरिया सीमेंट के रेट में आई गिरावट

सिंगरौली।। मध्य प्रदेश के ऊर्जाधानी सिंगरौली जिले में सरिया और सीमेंट के रेट में गिरावट देखी गई है जानकार बताते हैं कि यह सीजन शादी विवाह का है और गर्मी आ जाने के कारण लोग अपने सपनों के महल को तैयार करना चाहते हैं लेकिन मार्केट में सरिया और सीमेंट के रेट में गिरावट की बात भी कहीं जा रही है दुकानों में से सरिया और सीमेंट लगातार खाली होता हुआ दिख रहा है अगर आप भी सरिया सीमेंट खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी दुकान पर जाकर ताजा रेट को जान ले तभी खरीदें।
सरिया सीमेंट का रेट भी आए दिन उतार-चढ़ाव होता रहता है,

आपको बता दे की सरिया सीमेंट सरई, चितरंगी, देवसर, बैढ़न , माडा,मोरवा कि लोगों के लिए खुशखबरी है अगर आप भी सरिया सीमेंट के रेट को जानना चाहते हैं और खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी दुकान पर जाकर ताजा रेट को जाने और खरीदें

सरिया सीमेंट का ताजा रेट

सरिया : सिंगरौली जिले में 12 एमएम सरिया की कीमत₹52130 प्रति टन
10 एमएम सरिया की कीमत 53 रुपए प्रति किलोग्राम है

सीमेंट:

सिंगरौली जिले में अल्ट्राटेक सीमेंट की कीमत 355 रुपए, जेके सुपर सीमेंट 340रुपए, एसीसी सीमेंट ₹320 प्रति बोरी है

Leave a Comment