Sariya-Cement Price Today: महंगाई की वजह से आम आदमी का जीना तो हराम हो गया है, दिन पर दिन महंगाई बढ़ते ही जा रही है, हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने घर में रहे भले उसका घर छोटा ही क्यों ना हो पर वह अपना हो तो आपको बता दें कि अपना घर बनाना आसान हो गया है,घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी है,क्योंकि सरिया-सीमेंट (Sariya-Cement) के दामों में भारी गिरावट आई है तो आईए जानते हैं किस शहर में है, कितना दाम-
सरिया (Sariya) का दाम……
मध्यप्रदेश में सरिया का दाम- आपको बता दें की मध्यप्रदेश में सरिया का भाव 12 MM (प्रति टन) 47,800 रुपये है.
उत्तरप्रदेश में सरिया का दाम- उत्तरप्रदेश में सरिया का दाम 12 MM (प्रति टन) 45,600 रुपये है.
छतीसगढ़ में सरिया का दाम- छतीसगढ़ में सरिया का दाम 12 MM (प्रति टन) 42,700 रुपये है.
राजस्थान में सरिया का दाम-राजस्थान में सरिया का दाम 12 MM (प्रति टन) 45,400 रुपये है.
दिल्ली में सरिया का दाम-दिल्ली में सरिया का दाम 12 MM (प्रति टन) 46,800 रुपये है.
अपना घर जीवन में एक ही बार बन पाता है, ऐसे में हमेसा अच्छे क्वालिटी के सरिया का प्रयोग करना चाहिए, जिससे आपको बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े, आप अपने शहर के दुकानों में जाएँ और इना रेट पता कर के अच्छे क्वालिटी के सरिया खरीदें.
सीमेंट (Cement) का दाम…..
यह भी पढ़े: Deva : शाहिद के फैन्स के लिए बड़ा अपडेट, एक्शन थ्रिलर फिल्म चर्चा में
यह भी पढ़े: Ramayana : जानिए कौन है शूर्पणखा बनने वाली सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस?