Sariya Cement Price today: सस्ता होगा अब घर बनाना, सरिया और सीमेंट के दामो में कटौती

By Ramesh Kumar

Published on:

Sariya Cement Price today

Sariya Cement Price today: आज के समय में हर कोई अपने सपने का घर बनाने का सपना देखता है। और वह दिन रात मेहनत करता हैं जब भी कोई व्यक्ति अपना घर बनाना शुरू करता है तो सबसे पहले घर का निर्माण उपयोग होने वाली सामग्री के दामों के बारे में जानना उचित समझता है। सरिया और सीमेंट के दाम कभी ज्यादा तो कभी कम होते रहते है, तो आईए जाने सरिया और सीमेंट के आज का ताजा कीमत-Sariya Cement Price today

ये भी पढ़े :Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतो में आया बड़ा परिवर्तन, जाने आज का ताजा रेट

सरिया का ताजा रेट (Latest rebar rate):-

  • इंदौर (मध्य प्रदेश) 48,800 रुपये/टन 48,700 रुपये/टन
  • मुंबई 49,400 रुपये/टन 49,000 रुपये/टन
  • चेन्नई 47,500 रुपये/टन 47,300 रुपये/टन
  • मुज्जफरनगर (यूपी) 48,400 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
  • कानपुर 48,400 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
  • रायपुर (छत्तीसगढ़) 43,000 रुपये/टन 42,800 रुपये/टन
  • मुज्जफरनगर (यूपी) 48,400 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन

सरिया और सीमेंट (Rebar and cement):-

सरिया और सीमेंट की कीमतों में समय-समय पर उतार-चढ़ाव होता रहता है | कुछ माह पहले ही सरिया और सीमेंट के रेट बेहद निचले स्तर पर पहुंच गए थे | लेकिन फिर धीरे-धीरे सरिया और सीमेंट के रेट बढ़ते गए | ऐसे में उन लोगों के लिए यह बेहतर मौका है कि वे इस मौके का फायदा उठाकर घर का काम शुरू कर दें |

ये भी पढ़े :IAS Interview Question: ऐसा क्या है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है ?

 

Leave a Comment