वन अमले ने मंदाकिनी नदी के किनारे से दबोचा
Satna News: संरक्षित वन क्षेत्र में करेंट फैला कर वन्य प्राणियों(wild animals) का शिकार करने के फरार आरोपी को वन अमले ने मंदाकिनी नदी के किनारे से दबोच लिया. इसी कड़ी में वन्य प्राणी(Creature) का शिकार करने के प्रयास में 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार(arrested) किया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान धारा संरक्षित वन क्षेत्र में 11 KV की लाइन से gi तार फैला कर अवैध शिकार करने के प्रयास का मामला सामने आया था. मामले की जानकारी मिलने पर वन अमले ने इस प्रयास को विफल करते हुए आरोपी की तलाश शुरु की. मुख्सबिरों के जरिए जानकारी जुटाते हुए वन अमले ने बुक्कू उर्फ भूकूक उर्फ सीताराम केवट पिता नाथू केवट निवासी लोहसरिया और हाल निवास मलकाना कर्बी चित्रकूट उप्र को दबोच लिया.
मुखबिर से मिली सूचना के Base पर वन अमले ने लोहसरिया मंदाकिनी नदी के किनारे घेराबंदी(siege) की. जहां पर आरोपी उनकी पकड़ में आ गया. वन अमले के अनुसार पकड़ा गया आरोपी न सिर्फ हनुमान धारा संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध शिकार के प्रयास का अरोपी है. बल्कि इससे पहले 9 दिसंबर 2021 को भी उसने अनुसुइया वन क्षेत्र में जुड़ी नाला के पास जीआई तार को 11 केवी लाइन से जोडक़र करेंट फैलाया था. जिसकी चपेट में आने से वन्य प्राणी तेंदुए की मौत हो गई थी. जिसे देखते हुए आरोपी के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2 9 39 50 51 52 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे 13 दिन की न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल भेज दिया गया.
सांभर के शिकार का प्रयास
मझगवां वन परिक्षेत्र(Majhgawan Forest Range) के सरभंगा के अमरिती बीट के कक्ष क्र. पी 810 में वनाधिकार(forest rights) पट्टे में 11 KV line में जीआई तार जोडक़र करेंट फैलाया गया था. इस अवैध शिकार के प्रयास को विफल करते हुए वन अमले ने आरोपी की तलाश शुरु की. मुखबिरों के जरिए मिली सूचना के आधार पर अनिल कोल पिता राजू कोल उम्र 24 वर्ष निवासी झरी जैतवारा और सौखीलाल सिंह गोंड़ उम्र 39 वर्ष निवासी टिकरा को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के अनुसार वन्य प्राणी सांभर का शिकार करने के लिए उन्होंने करेंट फैलाया था.