निःशुल्क कोचिंग क्लासेस ने दी भावभीनी विदाई
Satna News: निवर्तमान कलेक्टर सतना(Collector Satna) अनुराग वर्मा ने कहा कि बदलती परिस्थितियों में भी ईमानदारी से काम करने से क्षमता वृद्धि होती है और गुणात्मक विकास होता है। इसलिए सिलेबस के अनुसार तैयारी जारी रखें और चुनौतियों का सामना करते रहे हैं। जिससे जल्दी सफलता मिले। वे स्थानांतरण के उपरांत यूपीएससी(UPSC) एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग(MPPSC Free Coaching) के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे, निःशुल्क कोचिंग के संचालक सोनू प्रकाश, शिक्षक नयन गुप्ता, कुंज बिहारी पटेल, त्रिभुवन सिंह, आकांक्षा अग्रवाल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
निःशुल्क कोचिंग(free coaching) के विद्यार्थियों के द्वारा निवर्तमान कलेक्टर(Collector) श्री अनुराग वर्मा के कुशल नेतृत्व में किए गए उनके कार्य एवं उपलब्धियां के बारे में ppt के माध्यम से प्रदर्शन किया। निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ, बालिकाओं(girls) के लिए निःशुल्क लाइब्रेरी(free library), एक दिन में 1552 सीमांकन करने पर एशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोरोना में माता पिता को खो चुके बच्चों के साथ त्यौहार मनाना और अन्य उपलब्धियां को पीपीटी के माध्यम से प्रजेंट किया गया।इन उपलब्धियां के लिए सभी विद्यार्थियों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी।
अपर कलेक्टर(Collector) श्री स्वप्निल वानखड़े ने पदोन्नति पर निवर्तमान कलेक्टर(Collector) को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें कठिन मार्ग को चुनना चाहिए हमारे सामने दो तरह की परिस्थितियों बनती है, जैसे कि सोना भी कठिन है उठना भी कठिन है, लेकिन हम उठने वाला चुनना चाहिए, ताकि कुछ बेहतर कर पाएंगे। निवर्तमान कलेक्टर(outgoing collector) श्री वर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि कोचिंग सिलेक्शन नहीं दिलाता है, बल्कि सिलेक्शन(selection) की अवधि को कम कर देता है। लेकिन मेहनत हमें स्वयं करनी होती है। सभी विद्यार्थी से कहा कि मेरे लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा जब आप में से कोई सेलेक्ट हो जाएगा। 13 मार्च 2022 निःशुल्क कोचिंग के शुभारंभ से जुड़े हुए विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कलेक्टर को इस शिक्षा रूपी निःशुल्क पहल के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।