महाराष्ट्र में जीत पर शिवसेना सिंगरौली इकाई ने मनाया जश्न क्षेत्रीय कार्यालय तेलगवा पर आतिशबाजी, मानस पाठ, कर बाटी मिठाई,कहा= यह जनता के विश्वास की जीत

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

महाराष्ट्र में जीत पर शिवसेना सिंगरौली इकाई ने मनाया जश्न
क्षेत्रीय कार्यालय तेलगवा पर आतिशबाजी, मानस पाठ, कर बाटी मिठाई,कहा= यह जनता के विश्वास की जीत

सिंगरौली। महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में भाजपा और शिवसेना की प्रचंड जीत पर सब जगह जश्न का माहौल है। शिंदे शिवसेना को उद्धव शिवसेना से तीन गुना सीटे मिली हैं जहां शिंदे गुट को 57 तो उद्धव गुट को 20 सीटे मिली है कुल मिलाकर महायुति को 231 तो महाअघाडी को मात्र 46 सीटे मिली है।

सिंगरौली जिले में भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उपराज्य प्रमुख सुरेंद्रनाथ दुबे एवं जिला प्रमुख रामदयाल पांडे की मौजूदगी में क्षेत्रीय कार्यालय तेलगवा पर आतिशबाजी कर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया ,इस जीत की खुशी पर मानस पाठ का आयोजन किया गया एवं मिठाई वितरित किया गया।उत्तर प्रदेश शिवसेना उपराज्य प्रमुख सुरेंद्रनाथ दुबे ने खुशी जाहिर की और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शुभकामनाएं दीं।

श्री दुबे ने अपनी प्रतिक्रिया में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज शिवसेना की बहुत बड़ी जीत हुई है यह जीत हिंदू विचारधारा की जीत एवं सनातन धर्म की जीत है बटोगे तो कटोगे इस नारे की भी जीत हुई है जिन लोगों ने तुष्टिकरण की राजनीति इस धरती पर किया है आज वह पराजित हो गए तो वहीं शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पांडे ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास, सुशासन और विकास की जीत है।

भाजपा और शिवसेना का गठबंधन एक मजबूत और स्थिर सरकार देने में सक्षम साबित हुआ है श्री पांडे ने कार्यकर्ताओं को इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में इसी ऊर्जा के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस जीत को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है।इस अवसर पर उपराज्य प्रमुख सुरेंद्रनाथ दुबे जिला प्रमुख रामदयाल पांडे जिला उप प्रमुख राम लखन पांडे एवं अमित पांडे युवा सेवा जिला अध्यक्ष संदीप रवानी राजकुमार सिंह सहित अन्य अनेक शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment