चाकू से पत्नी की दोनों आंखें फोड़ी, गुप्तांग पर भी किए कई वार
Shivpuri News: पोहरी कस्बे में सनकी पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। चरित्र संदेह में उसकी दोनों आंखें फोड़ दीं। इतना ही नहीं, गुप्तांग पर भी वार किए। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल(District Hospital) में भर्ती कराया है। पुलिस ने पति पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है। बुधवार शाम 6 बजे पति ने चाकू से पहले आंखों को गोदा और फिर शरीर के कई हिस्सों समेत गुप्तांग(genitals) पर वार किए। हैं। टीआइ रजनी चौहान ने बताया, घायल व परिजन के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
इधर, बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
सात साल की बच्ची(Baby girl) से छेड़छाड़ करने वाले को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी दिलशाद का पीछा कर रही थी, तभी वह पुलिया से कूद गया। उसके हाथ-पैर फ्रैक्चर(hand-foot fracture) हो गए। बच्ची सोमवार को चिप्स लेने गई थी, तभी घटना हुई।