sidhi news : आग से जिला अस्पताल परिसर में खड़ी दो एम्बुलेंस खाक

By Awanish Tiwari

Published on:

sidhi news: जिला अस्पताल कैम्पस  में आग लगने की घटना में दो फायर ब्रिगेड़ों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जगह-जगह बिजली के तार लटकने के कारण फायर ब्रिगेड को मौके तक पहुंचने में भी काफी दिक्कतें हो रही थी। लिहाजा पुराने जीएमएम कॉलेज की ओर से घूमकर फायर ब्रिगेड़ों को मौके तक पहुंचना पड़ा। यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो वहां खड़ी अन्य एम्बुलेंस भी जलकर खाक हो जाती। दरअसल सीएमएचओ के पुराने भवन के पीछे करीब दो दर्जन पुरानी एम्बुलेंसों को खड़ा किया गया है। यहां खड़ी एम्बुलेंस कई साल पुरानी हैं। कुछ तो 10-20 वर्ष पुरानी कंडम एम्बुलेंस भी हैं। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। दरअसल जिस स्थान पर काफी संख्या में पुरानी कंडम एम्बुलेंस खड़ी हैं वहां बीच-बीच में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

आवास छोडक़र भागे कर्मचारी और उनका परिवार

आग लगते ही आसपास के क्वार्टर में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपना आवास छोडकऱ बाहर भाग खड़े हुए। आग इतनी विकराल थी कि यदि उसको बुझाने में और ज्यादा देरी होती तो वहां खड़ी अन्य कई एम्बुलेंसों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। वहां के समीप ही सरकारी क्वार्टरों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रहते हैं। साथ ही डॉक्टर्स कॉलोनी भी बनी है।

इनका कहना है

जिला अस्पताल परिसर में पुराने सीएमएचओ कार्यालय के पीछे पुरानी कंडम एम्बुलेंसों को खड़ा किया गया है। गुरुवार रात करीब 11:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर एसपी, टीआई समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। फायर ब्रिगेड़ों की मदद से आग बुझाने की कार्यवाही हुई। पुराने कंडम एम्बुलेंस 10-20 वर्ष तक पुराने हैं। इनकी नीलामी के लिए भोपाल कार्यालय से अभी तक अनुमति न मिलने के कारण खड़े हैं।
डॉ.दीपारानी इसरानी, सिविल सर्जन सीधी

Leave a Comment