दो महिलाओं के साथ तीन विधि विरुद्ध बालकों को लिया हिरासत में
चोरी गया लगभग आठ लाख रूपए कीमती मशरुका किया जप्त
Sidhi News: कोतवाली पुलिस नें चोरी के तीन मामलों का खुलासा करते हुए दो महिलाओं(two women) के साथ तीन विधि विरुद्ध बालकों को हिरासत में लेते हुए चोरी गया लगभग आठ लाख रूपए कीमती मशरुका जप्त किया।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी कोतवाली(police station incharge kotwali) निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस नें चोरी की अलग -अलग 3 घटनाओं का खुलासा करते हुए लगभग आठ लाख रूपए कीमती मशरुका जप्त किया।
प्रथम मामले में फरियादिया करूणा कुशवाहा निवासी अर्जुन नगर की रिपोर्ट पर दिनांक 13 जनवरी 25 को इस आशय का अपराध पंजीबद्ध कराया गया कि जब वह दोपहर करीबन 12 बजे से 3 बजे तक सत्संग के लिए पुरानी सीधी गई हुई थी तभी अज्ञात चोरो ने घर के दरवाजे का ताला तोड कर बडी मात्रा में सोने -चांदी के जेवरात एवं नगदी 1800 रूपये की चोरी की। वहीं दूसरे मामले में फरियादी विनोद द्विवेदी निवासी अर्जुन नगर की शिकायत पर दिनांक 24 जनवरी 25 को अपराध पंजीबद्ध(crime registered) इस आशय का किया गया कि दिनांक 24 जनवरी 25 को दिन में करीबन 2 बजे से रात्रि 9.00 बजे के दरम्यानी अज्ञात चोरो के द्वारा घर का ताला तोडकर घर में रखी पेटी का ताला तोडा और सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर फरार हो गये ।
हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में हुई थी नकबजनी
फरियादी प्रवेश शर्मा(Complainant Pravesh Sharma) निवासी हाऊसिंग बोर्ड की शिकायत पर थाना जमोडी(police station jamodi) में दिनांक 17 -18 जनवरी 25 की दरम्यानी रात अज्ञात चोर घर का ताला तोड कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात कीमती करीबन 3 लाख रूपये का चुरा कर ले गये थे। जिस पर थाना जमोडी में अपराध पंजीबध्द किया गया था। कोतवाली पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विधि के प्रतिकूल तीन बालको को अभिरक्षा मे लेकर गहन पूछताछ की गई और पूछताछ में विधि के प्रतिकूल तीन बालक एवं चोरी का माल क्रय करने वाली दो महिलाओ के कब्जे से थाना कोतवाली सीधी क्षेत्र में पूर्व के माह में हुई दो नकबजनी की घटना एवं थाना जमोडी क्षेत्र के हाऊसिंग बोर्ड कालोनी की एक नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुये करीबन 8 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरातो की जप्ती की गई ।
इनका कार्रवाई में था योगदान
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय,उनि विवेक द्विवेदी, सउनि मनोज वर्मा, सउनि वीरभान साकेत, प्रआर शिवा द्विवेदी, महिला प्रआर ममता पाठक, आरक्षक अक्षय तिवारी, राजकुमार मिश्रा, आलोक त्रिपाठी आजाद खान, अभिमन्यू सिंह, सुरेन्द्र वैश्य, आदर्श सिंह, संजय सोलंकी , रामबली कोल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।