sidhi news: फ्राड के शिकार हुये दो लोगों को वापस कराये गये 5 लाख से ज्यादा रूपये

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सायबर सेल एवं थाना बहरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से फरियादियों के चेहरे में लौटी मुस्कान

sidhi news: सीधी में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(superintendent of police) अरविंद श्रीवास्तव एवं उप Police अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी(police station incharge) बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में दो अलग-अलग फरियादियों को 5 Lakh 50 Thousand रुपये वापस कराए गए।

पुलिस के अनुसारआवेदक बरकत अली पिता अजमत अली निवासी ग्राम कुनझुन कला थाना बहरी जिला सीधी के द्वारा थाना बहरी एवं पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में इस आशय का शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 10 अप्रैल 2023 से दिनांक 14 जुलाई 2024 तक आवेदक के यूनियन बैंक शाखा मयापुर में संचालित बैंक खाते से यूपीआईडी के माध्यम से कुल 3 लाख 50 हजार रूपये फर्जी तरीके से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने खाते में ट्रान्सफर(transfer) कर लिया गया है। अपने लडकी की शादी के लिए यह पैसा बैंक में रखा था ।

आवेदक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल साइबर सेल(cyber cell) एवं थाना प्रभारी बहरी को फरियादी के पैसे वापस कराने हेतु निर्देशित किया गया ।थाना बहरी पुलिस द्वारा cyber सेल के माध्यम से तकनीकी एवं भौतिक दक्षता का उपयोग करते हुए बैंक व अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर 02 टीम गठित कर आगर मालवा म.प्र.(Malwa Madhya Pradesh) व राजकोट गुजरात भेजकर आवेदक के निकाले गये पैसे उसके बैंक खाता में 3 लाख 50 हजार रूपये वापस जमा कराये गये। कार्रवाई से प्रसन्न होकर आवेदक ने सीधी पुलिस(sidhi police) का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मोबाइल काल से फ्राड को दिया अंजाम

आवेदक श्रीपाल साकेत पिता रामदीन साकेत निवासी ग्राम गजरही थाना बहरी जिला सीधी के द्वारा थाना बहरी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय का शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 04 सितंबर 2024 को अलग-अलग मोबाइल नंबर के माध्यम से फोन आया और बोला कि तुम्हारे भाई के खाते में पैसा डालना है तो अपना खाता नम्बर बताइयें भाई के खाते में पैसा नहीं जा रहा है ।आवेदक ज्यादा पढा लिखा व्यक्ति न होने के कारण अपना नम्बर बता दिया।इसके पश्चात आवेदक के खाते से दो बार में 1Lakh 98 Thousand 88 Rupees निकाल लिया गया। आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही हेतु Police अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी बाहरी एवं साइबर सेल टीम(cyber cell team) को निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना बहरी Police द्वारा सायबर सेल के माध्यम से bank व अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर गठित टीम को off to Bihar कर आवेदक के निकाले गये पैसे उसके bank account में 1 लाख 98 हजार 88 रूपये वापस जमा कराये गये। अपने खोए पैसे वापस पाकर फरियादी ने सीधी पुलिस का आभार व्यक्त किया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस, प्रआर रामसुन्दर साकेत, आरक्षक रजनीश द्विवेदी, राधेश्याम यादव व सायबर सेल सीधी से आरक्षक प्रदीप मिश्रा, कृष्ण मुरारी द्विवेदी एवं सचिन शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Leave a Comment