SIDHI NEWS : नवीन थोक सब्जी मंडी के संचालन को लेकर आ रही समस्याओं के निदान के लिए सांसद ने थोक सब्जी व्यापारियों एवं नपा प्रशासन की संयुक्त बैठक लेकर दिये आवश्यक निर्देश
SIDHI NEWS । नये वर्ष से नवीन थोक सब्जी मंडी का संचालन नगर पालिका प्रशासन सुनिश्चित करे। यह निर्देश आज नवीन थोक सब्जी मंडी के संचालन को लेकर आ रही समस्या के निदान के लिये थोक सब्जी व्यापारियों एवं नपा प्रशासन की संयुक्त बैठक में सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने दिये।
आज नवीन सब्जी मंडी में व्यवस्थाओं के अभाव को दृष्टिगत रखते हुये व्यापारियों की समस्या को सुनने के लिये नवीन सब्जी मंडी जोरौंधा बाईपास में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में थोक सब्जी व्यवसाइयों की ओर से फल सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि नवीन थोक सब्जी मंडी का निर्माण करने के दौरान कई बड़ी सुविधाओं की अनदेखी की गई। जिसके चलते आरंभ से ही व्यवसाइयों द्वारा पूर्व में आयोजित नगर पालिका की बैठक में भी इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था। खासतौर से चारो तरफ बाउंड्रीवाल की व्यवस्था, आवागमन के लिये गेट की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, वेटिंग रूम की व्यवस्था, सुलभ शौंचालय की व्यवस्था, पेव्हर ब्लाक की व्यवस्था करने की मांग रखी गई थी। यह सुविधाएं आज तक नहीं मिली। जिसके चलते नवीन थोक मंडी में व्यवसाय कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है।
सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने बैठक में उपस्थित व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू एवं अन्य लोगों द्वारा रखे गये सुझावों को गंभीरता के साथ सुना। इस दौरान बैठक में उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मिनी अग्रवाल द्वारा भी सुविधाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। बैठक में सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने आश्वस्त किया कि थोक सब्जी व्यवसाइयों की मांग के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं बनाई जायेंगी।
नगर पालिका चारों तरफ बाउंड्री का निर्माण, आवागमन के लिये गेट, उत्कृष्ट क्वालिटी का पेव्हर ब्लाक समेत अन्य सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द उपलब्ध करायेगी। सांसद ने आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा जनवरी माह तक इस सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण करा दिया जायेगा। जिसके बाद बैठक में उपस्थित व्यवसाइयों ने भी आश्वासन दिया कि जैसे ही आवश्यक कार्य पूर्व हो जायेंगे, हम सभी यथोचित उचित स्थान पर शिफ्ट हो जायेंगे। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी लोग इस बात से सहमत थे कि थोक सब्जी व्यवसाइयों की सुविधा के लिये सभी आवश्यक कार्य प्राथमिकता के तौर पर होने चाहिये, जिससे उनका व्यवसाय सुरक्षित स्थान पर प्रारंभ हो सके। नगर पालिका परिषद सीधी की मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मिनी अग्रवाल ने भी बैठक में कहा कि व्यवसाइयों की सुविधा के लिये आवश्यक कार्य जल्द पूर्ण कराये जायेंगे।
आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं: लालचंद
बैठक के दौरान उपस्थित जिला व्यापारी संघ अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने कहा कि थोक सब्जी मंडी के अभाव में व्यवसाइयों को सालों से खुले आसमान के नीचे अपना व्यवसाय करना पड़ रहा है। उनके द्वारा नवीन थोक सब्जी मंडी बनने के बाद उसमें सुविधाओं की मांग काफी समय से की जा रही है जिससे वहां अपना व्यवसाय कर सकें। ऐसे में नवीन थोक सब्जी मंडी में चारों तरफ बाउंड्रीवाल समेत भारी वाहनों की आवाजाही के लिये मजबूत सडक़ की व्यवस्था के अलावा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
इनकी रही खास उपस्थिति
नवीन थोक सब्जी मंडी जोरौंधा में आज दोपहर आयोजित संयुक्त बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू, गोपदबनास तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैया सिंह, पंकज सिंह के साथ ही मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारी, थोक व्यापारी और फुटकर व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान व्यवसाइयों ने अपनी समस्याएं सामने रखीं।