एचआईवी/एड्स रैली निकालकर लोगो को किया गया जागरूक
Singrauli brealing news: संस्था सहारा मंच टी आई परियोजना सिंगरौली द्वारा जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में जिला एड्स नियंत्रण समिति और लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के संयुक्त तत्वाधान के अन्तर्गत एचआईवी/एड्स, जन जागरुकता रैली और उपस्थित सभी स्टाफ को रेड रिबन लगाने का कार्यक्रम जिला अस्पताल में आर.एम.ओ.डॉ. उमेश सिंह और नोडल अधिकारी डॉ.विशेष सिंह के उपस्थिति में किया गया इस कार्यक्रम में डॉ. उमेश द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया रैली जिला अस्पताल से चलकर शहर में घूमते हुए पुलिस कोतवाली तक पहुंची और वहां से वापस जिला अस्पताल पहुंची इसके पश्चात सभी को स्वल्पाहार दिया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में डॉ उमेश सिंह, डॉ विशेष सिंह,डॉ गंगा बैस , आईसीटीसी से जमशेद खान, ममता वर्मा , गोविंद, दीपक दुबे शिवकुमार विश्वकर्मा,रीता सिंह ,सुमित्रा सिंह एवं सहारा मंच से अभिषेक तिवारी, धर्मेंद्र गुप्ता, अंजली अवधिया,रिशु पांडेय, राजेश तिवारी, सुशीला कुशवाहा उपस्थित रहे।