Share this
पैर से पीड़ित 20 बच्चों को मिला नि:शुल्क इलाज
सिंगरौली. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके जैन(Officer Dr. NK Jain) के निर्देश पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत(under) क्लब फुट क्लीनिक में जन्मजात टेढ़े-मेढ़े पैर से ग्रसित बच्चों का इलाज करने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में नि:शुल्क शिविर(free camp) प्रति बुधवार को आयोजित किया जाता है। इसमें जिला चिकित्सालय(District Hospital) में पदस्थ अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सिंह इलाज(Dr. Ashish Singh Treatment) करते हैं। इस बार शिविर में 20 बच्चों का इलाज(Treatment) किया गया।
क्लब फुट(club foot) क्लीनिक क्योर इंटरनेशनल इंडिया की ओर से आयोजित की जाती है, जिसका MOU राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश(Mission Madhya Pradesh) के साथ हुआ है। क्लिनिक के गतिविधि के संचालन की निगरानी एवं प्रशिक्षण प्रदान करने डॉ. कार्लटन ब्रुस यूएसए लोरिडा अमेरिका क्योर इंटरनेशनल इंडिया(America Cure International India) ने जिला चिकित्सालय में भ्रमण किया और जानकारी ली। राज्य कार्यालय एनएचएम भोपाल से डॉ. शारद तिवारी ज्वाइन डायरेक्टर ने डॉ.कार्लटन ब्रुस से भेंट की। साथ ही क्लब फुट क्लीनिक, आरबीएसके प्रोग्राम, एनपीपीसीडी कार्यक्रम के संचालन की जानकारी ली गई। इस मौके पर डॉ. यूके सिंह आरएमओ डीएच वैढ़न, सुधांशु मिश्र जिला कार्यक्रम प्रबंधक सिंगरौली, डीईआरएम आरबीएसके भूभारती, क्योर इंडिया इंटरनेशनल की तरफ से कुसुम मींज स्टेट प्रोग्राम कोआर्डिनेटर और एएपडीना डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सभी उपस्थित थे।