खुले में मांस विक्री करने वालों पर की गयी कार्यवाही, 14 हजार का वसूला गया जुर्माना
नगर निगम के सिंगरौली, मोरवा, नवजीवन बिहार में हुयी ताबड़तोड़ कार्यवाही
सिंगरौली .SINGRAULI NEWS। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पिछले महीने खुले में मांस की बिक्री करने पर प्रतिबंध लगाया गया था। नगर निगम अमले द्वारा लगातार इस हेतु समइााइस भी दी जा रही थी इसके बावजूद कुछ मीट के दुकानदार आदेश का पालन नहीं कर रहे थे। उक्त कृत्य को देखते हुये नगर निगम सिंगरौली के स्वास्थ्य अधिकारी आर.पी.बैस के निर्देशन में सोमवार को नगर निगम अमले द्वारा अभियान चलाकर तीनों जोनों में ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी जिसमें खुले में मांस की बिक्री करते पाये गये दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की गयी तथा उन्हें दोबारा खुले में मांस की बिक्री न करने की हिदायत दी गयी। ागर निगम को सूचना मिली थी की नेहरु गेट के पास खुली जगह पर सार्वजनिक स्थल पर मांछ मछली का क्रय विक्रय किया जा रहा है जो नियम कानून का उलंघन है जिसकी शिकायत पर जयंत चौकी की पुलिस टीम और नगर निगम अमले सहित काय्रवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में लगभग पाँच क्वींटल मछली जप्त की गई है। इस दौरान नगर निगम के वैढ़न, मोरवा व नवजीवन बिहार जोन में कुल 14 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, राजीव सिंह, पवन बरोदे, अर्चना आदिवासी, लक्ष्मी चंद, उप स्वच्छता परवेक्षक अशोक त्रिपाठी, राजू मलिक, अजय मिश्रा, सीएडी इंचार्ज रोहित चौरसिया तथा भारी संख्या में सफाई मित्र मौजूद रहे।