Singrauli News: सिक्योरिटी आफिसर व टाईमकीपर की मिलीभगत से एनसीएल गोरबी ब्लाक बी में फैलायी जा रही अराजकता

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
Click Now

नई ताकत न्यूज नेटवर्क,सिंगरौली। एनसीएल की गोरबी बी ब्लाक में इन दिनों सिक्योरिटी आफिसर दिलीप सिंह व टाइम कीपर मनोज सिंह के द्वारा सिक्योरिटी एजेेंसियों से मिलीभगत कर जमकर भ्रष्टाचार किया जा हा है। आलम यह है कि रोजाना लाखों रूपये का वारा न्यारा सिक्योरिटी आफिसर व टाइम कीपर द्वारा किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एनसीएल गोरबी ब्लाक बी में चार सिक्योरिटी एजेंसियां कार्य कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो उक्त एजेंसियों से सिक्योरिटी अधिकारी एक लाख रूपये प्रति सिक्योरिटी एजेंसी सुविधा शुल्क ली जाती है वहीं टाइम कीपर मनोज सिंह के द्वारा भी प्रति सिक्योरिटी एजेंसी साठ हजार रूपये प्रतिमाह की वसूली की जा रही है। उक्त सुविधा शुल्क की एवज में सिक्यारिटी एजेंसियों को खुलेआम मनमानी करने की छूट दी जाती है। सिक्योरिटी एजेंसियों से हो रही अवैध वसूली जांच का विषय है परन्तु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिमाह लाखों का वारा न्यारा सिक्योरिटी अधिकारी व टाइम कीपर द्वारा किया जा रहा है- Singrauli News

एक्सट्रा हाजिरी देने के नाम पर होती है वसूली

एनसीएल की गोरबी ब्लाक बी परियोजना में कार्य कर रही चारो सिक्योरिटी एजेंसियों से सिक्योरिटी गार्डों को फर्जी तरीके से टाइम कीपर द्वारा एक्सट्रा हाजिरी दी जाती है। एक्सट्रा हाजिरी की एवज में टाइमकीपर द्वारा बकायदा हर घंटे के पैसे चार्ज किये जाते हैं। पूर्व मे जीएम का पीए होने के कारण टाइमकीपर मनोज सिंह की परियोजना में रसूख है जिसका फायदा उनके द्वारा खूब उठाया जा रहा है।

सिविल गार्ड को फर्जी तरीके से बनाया जाता है एक्सआर्मी

सिक्योरिटी अधिकारी व टाइमकीपर की मिलीभगत से परियेाजना में जमकर धांधली की जा रही है। बताया जाता है कि सिविलियन गार्ड को फर्जी तरीके से एक्सआर्मी मैन बनाकर हाजिरी दी जाती है जिसमें जमकर हेरफेर कर मोटी रकम वसूली जाती है।

बड़े पैमाने पर हो रही है चोरियां, बैरियर पर हो रही अवैध वसूली

सिक्योरिटी आफिसर व टाइमकीपर की मिलीभगत से हो रहे अवैध फर्जीवाड़े की कहानी यही नहीं है। (Singrauli News) सूत्रों की मानें तो एनसीएल गोरबी ब्लाक बी परियोजना से बड़े पैमाने पर परियोजना की बेशकीमती मशीनरी कबाड़ियों द्वारा पार किया जा रहा है जिससे एनसीएल को हर महीने लाखों करोड़ो रूपये की चपत लग रही है। सिक्योरिटी एजेंसियों से साठगांठ कर उक्त चोरियों को अंजाम इन्हीं अधिकारियों द्वारा दिलायी जा रही है। वहीं चारों सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षागार्डों द्वारा बैरियर पर अवैध वसूली भी करायी जा रही है। बताया जाता है कि अवैध वसूली में बकायदे सबका हिस्सा बंधा रहता है जिसमें सिक्योरिटी अधिकारी व टाइमकीपर से लेकर सिक्योरिटी एजेंसी तक को एक मोटी रकम प्रतिदिन प्राप्त हो रही है।

ये भी पढ़े :Haryana News: हरियाणा के नए सीएम बने नायब सैनी

Leave a Comment