Singrauli News: युवक को बचाने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हुआ बाइक सवार इलाज के दौरान हुयी बाइक चालक की मौत, एक युवक घायल

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
Singrauli News: सरई थाना क्षेत्र के बरका सरई मुख्य मार्ग पर गुरूवार रात एक युवक को बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित हो गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में बाइक सवार व एक अन्य युवक को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी-Singrauli News
हासिल जानकारी के अनुसार, अभिमन्यू सिंह पिता सूर्यबली सिंह पटवारी निवासी बरका बाइक से जा रहा था जैसे ही वह बरका सरई मुख्य मार्ग के डब्बु किराना स्टोर के पास पहुंचा पैदल चल रहे कोनी निवासी कीमती लाल जायसवाल को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गयी जिसमें पैदल चल रहे कीमती लाल जायसवाल व अभिमन्यू सिंह को काफी चोट आयी।
आस-पास के लागों द्वारा घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय सह ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बाइक चालक अभिमन्यु सिंह की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक माता-पिता का एकलौता पुत्र था । अभिमन्यु सिंह के असामयिक निधन से घर में कोहराम मचा हुआ है। सरई पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment