Share this
singrauli news। जिले के बेरोजगार युवाओ युवातियो को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराने उद्देश्य से जिला स्तरीय मेगा कौशल रोजगार मेले का आयोजन शासकीय आईटीआई कालेज के परिसर में प्रात: 11 बजे से किया गया। मेले का सुभारंभ कलेक्टर श्री अरूण परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, वार्ड पार्षद श्रीमती श्यामकली शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष संदीप चौबे, महाप्रबंध उद्योग एस.आर मंसूरी के गरिमामय उपस्थित में दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मेले में आये युवाओं को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार उपलंब्ध कराने के उद्देश्य से इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी योग्यता अनुसार मेले में भाग ले रही कम्पनियो आवेदन कर रोजगार के अवसर प्राप्त करे।singrauli news
कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि युवा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर स्वंय का उद्योग स्थापित करे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हे पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। युवाओं को संबोधित करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने कहा कि समाज के हर वर्ग के नगारिको को जीवन में खुशहाली लाने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर ही है। युवाओ के सपनो को भी साकार करने के लिए द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर उन्हे आत्म निर्भर बनाने के लिए कार्य रही है। उन्होने ने कहा कि आज इस रोजगार मेले में आये युवा अपने योग्यता के अनुसार कम्पनियो में आवेदन कर रोजगार के अवसर प्राप्त करे। साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर युवा आत्म निर्भर बने।singrauli news
रोजगार मेले में 1035 अभ्यार्थियो का हुआ प्राथमिक चयन
singrauli news : 6 ओबी कंपनियों के विरूद्ध निगम ने जारी किया कुर्की वारंट
रोजगार मेले में आई 20 औद्योगिक कम्पनियो में 1569 अभ्यार्थियो द्वारा अपना पंजीयन कराया गया जिसमे विभिन्न कम्पनियो द्वारा 1035 अभ्यार्थियो का प्राथमिक चयन किया गया। वही मेले में मुख्य अतिथियो के द्वारा रिलायंस कोल माईन्स मे चयनित 11, सासन पावर में चयनित 4 हिन्डालको में चयनित 4 अभ्यार्थियो को आफर लेटर प्रदान किया गया। मेले के दौरान जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा, प्राचार्य आईटीआई आर.एस चौहान, उपसंचालक पिछड़ा वर्ग योगन्द्र कुमार, आर.सीटी के निदेशक एन.के पटेल, जिला समन्वयक सेटमैप अशोक त्रिपाठी, एलडीएम नितिन पटेल, ओपी बैस, दलबीर सिंह सहित रिलायंस के एचआर पुष्पेन्द्र मिश्रा, त्रिमूला के एचआर हेड शैलेन्द्र सिहं आदि उपस्थित रहे।