Singrauli News: धूल भरी तुफानी आन्धी के बाद जमकर बारिश, बस पर पेड़ गिरने से 1 कि मौत

Share this

Singrauli News: शनिवार की देर शाम जिले में अचानक मौसम का मिजाज में परिवर्तन और पहले तो धूल भरी तेजी आंधी चली उसके बाद जमकर बरसात हुई। करीब 15 मिनट तक लगातार चली धूल भरी आंधी और बारिश होने की सूचना पूरे जिले से आ रही है। अभी तक मिली सूचना के अनुसार, वैधन (Waidhan) से माडा जा रहे एक यात्री बस पर पड़री के पास एक पेड़ गिर गया-

ये भी पढ़े :Scooter: लाखों दिलो पर राज करने आ गया, BGauss का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

जिससे एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिल रही है। इस घटना के अन्य यात्री में से एक यात्री घायल होने की सूचना सामने आ रही है। इसके अलावा तमाम कच्चे-पक्के मकान को नुकसान पहुंचने की जानकारी प्राप्त हो रही है। कई गरीबों की झोपड़ी तहस-नहस हो गई |

ये भी पढ़े :Bike: अपना जलवा बटोरने आयी नयी Electric अवतार में हार्ले डेविडसन की क्रूजर वाली बाइक

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment