SINGRAULI NEWS : गोरबी पुलिस ने 66 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

SINGRAULI NEWS
Click Now

SINGRAULI NEWS : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के मद्देनजर एवं होली पर्व को देखते हुए नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अपनी प्रथम बैठक में ही दिए गए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस शिवकुमार वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी मोरवा के के पांडे के सतत मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा अशोक सिंह परिहार के मार्गदर्शन में गोरबी चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक एवं उनकी टीम लगातार क्षेत्र में चोरी छुपे देसी व अंग्रेजी शराब बेचने वालों पर कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में बीते दिन गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम करैला में रेड कार्रवाई कर ग्राम करैला निवासी रामरक्षा साकेत को न केवल देसी हाथभट्टी से बनी महुआ की शराब बिक्री करते पकड़ा बल्की उसके पास से अंग्रेजी शराब भी जप्त की।SINGRAULI NEWS

पुलिस द्वारा तत्काल उक्त आरोपी को अपने गिरफ्त में लेकर उसके पास से बरामद 30 लीटर देसी हाथभट्टी महुआ शराब और तीन पेटी 36 लीटर बियर की केन समेत कुल 66 लीटर शराब जप्त की। साथ ही मौके पर शराब बनाने की सामग्री को भी जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा मौके पर मिले महुआ लाहन को भी नष्ट किया गया है। आरोपी रामरक्षा साकेत निवासी करैला के विरुद्ध 34 (2) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी अतरिक्त बरमानी चौराहे पर भी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब गोवा ब्रांड की 50 पांव एवं जीनियस ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 18 पांव जप्त कर आरोपी मनीश कुमार वैश्य के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।SINGRAULI NEWS

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक चौकी प्रभारी गोरबी के साथ सहा उनि राजेश द्विवेदी, छत्रपाल पांडे, गुलराज सिंह प्रधान आरक्षक राजकुमार, उमाशंकर, राजबहोर आरक्षक नारेंद्र परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में चोरी छुपे अवैध रूप से महुआ के शराब बनाने वाले एवं बिक्री करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखने की बात कही गई है।

Leave a Comment