‘विशेष कृपा पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव सबसे शुभ’
Singrauli News: हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि शनिवार 12 अप्रेल को मनाया जाएगा। ज्योतिषविद् डॉ. एनपी मिश्र महाप्रबंधक शिवधाम मंदिर वैढऩ के अनुसार इस दिन मीन राशि में 5 ग्रह विराजमान रहेंगे और साथ ही कई शुभ योग भी बनेंगे। हनुमान जयंती के दिन मीन राशि में सूर्य बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा। इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण योग भी इस राशि में बना रहेगा। शुक्र और सूर्य की युति से शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण भी इस दिन होगा। वहीं चंद्रमा इस दिन हस्त नक्षत्र से निकलकर चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता है कि प्रभु की प्रतिदिन उपासना करने से साधक के बड़े से बड़े कष्टों का निवारण होता है। दरअसल, बजरंगबली को अष्ट सिद्धियां और नौ निधि का वरदान प्राप्त है। इसके प्रभाव से वह सभी भक्तों की विपत्तियों को समाप्त करते हुए जीवन में खुशियां भरते हैं। ज्योतिषविद् डॉ. एनपी मिश्र महाप्रबंधक शिवधाम मंदिर वैढऩ(Astrologer Dr. NP Mishra General Manager Shivdham Temple Vaidhan) के अनुसार शास्त्रों में संकटमोचन को ऊर्जा, शक्ति, ज्ञान, भक्ति और बल का प्रतीक माना गया। वह भगवान राम के सबसे बड़े भक्त भी है। इसलिए उनकी उपासना से प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद भी मिलता है। इस दौरान हनुमान जी को प्रसन्न और उनकी विशेष कृपा पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव को सबसे शुभ माना गया है। इस बार चैत्र पूर्णिमा तिथि 12 अप्रेल 2025 को प्रात: 3 बजकर 20 मिनट पर शुरू हो रही है। इस तिथि का समापन 13 अप्रेल 2025 को सुबह 05 बजकर 52 मिनट पर है। ऐसे में 12 अप्रेल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव का महापर्व मनाया जाएगा।