कर्थुआ एवं देवसर अंचल के ढाबों में आसानी से मिल जा रही देशी-विदेशी शराब
सिंगरौली न्यूज़ : जिले में देशी-विदेशी शराब की अवैध बिक्री का कारोबार इन दिनों जोर पड़ा हुआ है। आरोप है कि आबकारी महकमा के संरक्षण में देशी-विदेशी शराब देवसर एवं कर्थुआ सड़क मार्ग के इर्द-गिर्द संचालित ढ़ाबों में की जा रही है। यहां शराब कैसे पहुंच रही है? जिला आबकारी के अधिकारी-कर्मचारी जवाब देने से भागते नजर आते हैं।गौरतलब है कि सिंगरौली जिले में अवैध शराब की बिक्री व्यापक पैमाने पर की जा रही है।
एक और जहां उन्हें पौने दाम पर दशी-विदेशी शराब बेची जा रही है। वहीं जिले के देवसर एवं कर्थुआ नेशनल हाईवे एनएच-39 सड़क के किनारे संचालित कई कथित होटल व ढाबों में देशी-विदेशी शराब बड़े ही आसानी से मिल जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त ढाबों में शराब आए दिन बड़ी मात्रा में खपाई जा रही है। इसके बारे में जिला आबकारी महकमा भी अछूता नहीं है। लेकिन चर्चा है कि ढाबों के संचालकों से शराब ठेकेदार का बेहतर तालमेल है और एक आबकारी विभाग के स्टाफ का संरक्षण भी मिला हुआ है।
चर्चा यहां तक की जा रही हैं कि आबकारी विभाग के एक कर्मचारी का ठेकेदार परिवार का सदस्य है। जिसके कारण धड़ल्ले से बिना किसी डर के ढाबों में शराब ठेकेदार के माध्यम से खपा दी जा रही है। फिलहाल देवसर एवं कर्थुआ अंचल के ढाबों में देशी-विदेशी शराब की अवैध बिक्री को लेकर शराब ठेकेदार के साथ-साथ जिला आबकारी महकमा की कार्यप्रणाली पर भी उंगलियां उठने लगी हैं।
आबकारी के एक स्टाफ का मिला है संरक्षण
जानकारी के अनुसार देवसर एवं कर्थुआ नेशनल हाईवे सड़क के किनारे कथित ढाबों में शराब मिलना कोई बड़ी बात नही हैं। बताया जा रहा है कि यहां शराब ठेकेदार आसानी के साथ ढाबों के संचालकों से तालमेल बनकर खपा दे रहा है और यह सिलसिला आज से नही पिछले वर्षाे से चल रहा है। चर्चा यह भी है कि जिला आबकारी विभाग के दफ्तर में पदस्थ एक स्टाफ का खुला संरक्षण मिला हुआ है। जिसके चलते जिला आबकारी अधिकारी के अलावा पुलिस भी इस ठेकेदार एवं ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतराते हैं। आबकारी विभाग के उक्त कर्मचारी की एक नही कई इससे जुड़े कारनामें हैं। जहां अब धीरे-धीरे प्याज के छिलकों की तरह परत दर परत उनकी कार्य प्रणाली खुलने वाली है।SINGRAULI NEWS
SIDHI NEWS : स्पा सेंटर की आड़ मे देह व्यापार करने वाले 11 लोगों पर मामला पंजीबद्ध