प्रभारी मंत्री ने हनुमान मंदिर में दर्शन कर की पूजा-अर्चना
सिंगरौली. तीन दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके ने जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, जिलाध्यक्ष सुंदर लाल शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पार्षद सीमा जायसवाल, मंडल अध्यक्ष वैढऩ सौरभ गुप्ता, युवा नेता लालबाबू वैश्य साथ में रहे। प्रभारी मंत्री का हनुमान मंदिर समिति ने स्वागत किया। वहीं पर प्रभारी मंत्री ने हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मंदिर परिसर से संबंधित जानकारी हासिल की। प्रभारी मंत्री के मंदिर दर्शन पर हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्य गोविंद प्रसाद पाण्डेय, राजाराम केसरी, डॉ. डीके मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, विवेक कुमार त्रिपाठी, सत्येन्द्र पाण्डेय, राजकरण शाह, विपिन मिश्रा सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।