Singrauli News: तहसीलों में शिकायत लेकर पहुंचे अधिक फरियादी, निराकरण में जुटे अधिकारी

By Awanish Tiwari

Published on:

तहसीलों में शिकायत लेकर पहुंचे अधिक फरियादी, निराकरण में जुटे अधिकारी

Singrauli News: सिंगरौली. कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय(Collectorate, SP Office) और तहसीलों में मंगलवार को जनसनुवाई आयोजित की गई। शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की शिकायत सुनकर अधिकारियों(officials) ने निराकरण किया। तहसील कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जमीन संबंधी शिकायतों का अंबार लग गया। जहां राजस्व अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मिलकर शिकायतों का निराकरण कराय। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक और कलेक्ट्रेट कार्यालय(Collectorate Office) में भी अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर निराकरण कराया।

कलेक्ट्रेट कार्यालय

कलेक्ट्रेट सभागार(Collectorate Auditorium) में आयोजित जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने 125 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। अंचलों से आए 125citizens ने अपनी समस्याओं को संयुक्त Collector को अवगत कराते हुए आवेदन दिया। प्रत्येक आवेदन पत्र(application) पर गंभीरता से विचार करते हुए कई जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों से तत्काल निराकरण कराया गया।

Leave a Comment