Share this
Singrauli News: बैढ़न नगर पालिक सिंगरौली नवागत आयुक्त दया किशन शर्मा के दिशा-निर्देशन मे राजस्व उपायुक्त आरपी बैस के मार्गदर्शन मे नगर निगम प्रशासन द्वारा आज सुबह-सुबह सब्जी मंडी रोड, काली मंदिर रोड और मल्हार पार्क के सामने मे फैले हुये अतिक्रमण को समझाइस के बाद हटाकर साफ सफाई किया गया और वही मल्हार पार्क के सामने कुछ अड़ियल टाइप के दुकानदार जमे हुये हैं मनमानी करते हुये देखा गया उनको कल तक समय दिया गया है-Singrauli News
ये भी पढ़े :MP Weather: कभी ठंड तो कभी गर्म, तो आईए जाने मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल
वही होली त्यौहार को देखते हुये रंग – अबीर, ग़ुलाल पिचकारी इत्यादि की दुकाने लगाने के लिये काली मंदिर रोड पार्किंग के सामने दुकाने लगेगी और वही सड़क पर किसी भी प्रकार की दुकान वगैरह न लगाये जाने की अपील की जा रही है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन हो सके किसी को आवाजाही करने मे परेशानी न हो।
वही नगर निगम राजस्व उपायुक्त श्री बैस ने कहा कि होली के त्यौहार को देखते हुये नगर निगम की निर्मित व अन्य दुकानो के सामान सड़क के किनारे व चलने वाले बरामदे में बढ़ा चढ़ाकर दुकान न लगाये और वही समझाइस देते हुये कहा गया कि होली त्यौहार के बाद सड़क पर व चलने वाले बरामदे मे लगे सामान को जप्त करते हुये जुर्माने की जायेगी जिसकी जिम्मेदारी दुकानदार की होंगी।