Singrauli News: नगर निगम आयुक्त दया किशन शर्मा ने बस स्टैण्ड, चौपाटी, सहित सब्जी मंडी के आसपास में नगर निगम की दुकानों वहाँ पर साफ सफाई नालियो की सफाई दवाई छिड़काव अतिक्रमण करने वालों को देखा साथ ही वहाँ मौजुद नगर निगम के उपायुक्त उपयंत्री वार्ड प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक स्वच्छता परिवेक्षक को साफ सफाई से संबंधित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा शहर की साफ सफाई में सौदर्यीकरण को रखना हम सभी का फर्ज बनता है-Singrauli News
नगर निगम तो हमेशा स्वच्छता में सहयोग देते आया है। हम सबको मिलकर सिंगरौली में स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करना हेतु एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाना है। उन्होंने कहा मै एसडीएम के पद पर रहा हूं और अभी आपके सिंगरौली नगर निगम में आयुक्त के पद मे पदस्थ हूँ। सभी नागरिको से अपील करता हूँ स्वच्छता में सहयोग बनाए रखे, गंदगी ना करे यह शहर हमारा आपका है साथ ही जों रोड पर आटो वगैरह फुटपाथ पर यहाँ वहाँ अव्यवस्थित ढंग से खड़े है उन्हे सुरक्षित स्थान में मुहैया कराया जाएगा ताकि आम जनता को आने जाने में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। व्यवस्थित ढंग से पार्किंग रहेगी।अतिक्रमण करने वालों ने जो अतिक्रमण कर रखा है उन्हे ऐलाउंसमेंट करके खाली करने को कहेंगे उन्हे सुरक्षित जगहों पर भेजेगे। हम नही चाहते किसी गरीब परिवार का नुकसान हो। समझाइस देते हुए कई मार्गो में जाकर वहाँ की समस्याओं से अवगत हुए।
इस दौरान आयुक्त दया किशन शर्मा ,उपायुक्त सत्यम मिश्रा,व्ही पी उपाध्याय, एस डी ओ रत्नाकर गजभिये, प्रवीण गोस्वामी, रोहित चौरसिया, अशोक त्रिपाठी, सहित भारी संख्या में स्थानीय दुकानदार मौजूद रहे।
तिरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे छात्रों से मुलाकात कर की तारीफ
सिंगरौली। नगर भ्रमण के दौरान ननि कमिश्नर दया किशन शर्मा ने सामुदायिक भवन बिलौजी में तिरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने छात्रों से प्रशिक्षण के बारे में बात की। प्रशिक्षणरत छात्रों ने कमिश्रर सिंगरौली के समक्ष तिरंदाजी कला का प्रदर्शन किया जिसपर कमिश्रर श्री शर्मा ने छात्रो की तारीफ की।