singrauli news – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि जल संरक्षण जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत जिले में ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से जल संरक्षण इकाइयों का सृजन ,उनका पुनरसंधारण ,सुधार कार्य किया जा रहा है।साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इनमें स्थानीय समुदाय, पंचायत एवं आम नागरिको की भागीदारी सुनिश्चित हो क्योकि जन के समावेशन के बगैर जल संरक्षण का कार्य संभव नहीं है ।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का भी गठन किया गया है ।जल संरचनाओं के साथ उपभोक्ता समूह बनाए जा रहे हैं, स्थाई जल संरक्षण वाली संरचनाओं में आजीविका की गतिविधियां जैसे मत्स्यपालन ,सिंघाड़े उत्पादन आदि भी किया जा रहे हैं ।मत्स्य विभाग द्वारा 1 वर्ष में 37 अमृत सरोवर को मत्स्य पालन के लिए स्थानीय आजीविका समूह को अनुबंध किए गए हैं ।जल खेत और ग्राम में संरक्षित हो ,इसकी व्यापक तैयारी की जा रही है ऐसे पंचायत को जिन्होंने इस विषय में उल्लेखनीय कार्य किया है उन्हें गणतंत्र दिवस के जिले के मुख्य कार्यक्रम में जल ग्राम पुरस्कार दिया जा रहा है।