Singrauli News: रैंकिंग मेें नंबर वन बनने की होड़, इधर वार्डों में पसरी गंदगी

By Awanish Tiwari

Published on:

रैंकिंग मेें नंबर वन बनने की होड़, इधर वार्डों में पसरी गंदगी

Singrauli News: स्वच्छता सर्वेक्षण में एक ओर जहां नगर निगम नंबर एक बनने की होड़ में है। वहीं दूसरी ओर वार्डों में गंदगी पसरी है। बात करें शहर के नेहरू वार्ड 32 की तो यह मुय मार्ग इंदिरा चौक के पास ही कॉलोनी बसी है लेकिन यहां छह महीने से सफाई गई है।

इंदिरा चौक पर हर रोज हो रही सफाई, पास की कॉलोनी नजरअंदाज

हैरत तो तब होती है जब रहवासियों ने बताया कि पास में मुय मार्ग पर हर रोज सफाई हो रही है। मगर ठीक बगल में संचालित कॉलोनियों को अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया है। नाले.नालियां कचरे से अटे हैं और बदबू मारते हैं तथा सार्वजनिक स्थलों पर कचरा बिखरा पड़ा है। अधिकारियों की ओर से की जा रही कवायद केवल खानापूर्ति तक सीमित है। वार्ड में गंदगी के अलावा भी अन्य कई सुविधाओं के लिए रहवासी मोहताज हैं। कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि निगम के अधिकारी कभी वार्ड के गली-मोहल्लों तक नहीं पहुंचते हैं। स्वच्छता के जिमेदार केवल हवा हवाई बात कर कागजों में पूरे शहर की सफाई करा देते हैं।

प्लास्टिक से भरी हैं वार्ड की नालियां: वार्ड 32 की नालियां डिस्पोजल से भर गई है। बेहद शर्म की बात है कि नगर निगम के स्वच्छता अधिकारी एक बार भी वार्डों में सफाई व्यवस्था की हकीकत नहीं समझे। आलम यह है कि डिस्पोजल से भरी नालियां दिखाई नहीं देती है। यह बात और कि निगम के अफसर उसे नजरअंदाज कर रहे हैं। यदि गंभीरता दिखाए होते तो शहर की नालियां साफ-स्वच्छ होती।

Leave a Comment